इंडियन प्रीमियर लीग में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. सुपर संडे का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा हैं. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. इस सीजन में गुजरात टाइटंस ने जहां अपने दोनों मुकाबलों में आसान जीत दर्ज की है. वहीं, कोलकाता को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि दूसरे मैच को कोलकाता ने बड़े अंतर से जीता था. इस बीच गुजरात टाइटंस के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 204 रन बनाए. गुजरात टाइटंस की तरफ से विजय शंकर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार नाबाद 63 रन बनाए. कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से सुनील नारायण ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. कोलकाता नाइट राइडर्स को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 205 रन बनाने हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमके दिग्गज बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया हैं. गुजरात की टीम को तीसरे विकेट की तलाश हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का स्कोर 110/2.
Venkatesh Iyer smashes his way to a cracking fifty! 🟣#GTvKKR #IPL2023 pic.twitter.com/3dLRKVBqji
— 100MB (@100MasterBlastr) April 9, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)