IPL की वजह से WTC 2023 हार गया भारत? कप्तान रोहित शर्मा ने कहा- फाइनल की तैयारी के लिए नहीं मिला वक्त
भारतीय टीम ने आखिरी बार 2013 में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी. ऐसे में भारतीय टीम के पास एक दशक बाद पहला कोई ICC खिताब जीतने का मौका था, लेकिन कई गलत फैसलों और कुछ कमियों के कारण ऐसा नहीं हो सका.
WTC 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को करारी शिकस्त मिली है और लगातार दूसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया. लंदन के द ओवल मैदान पर खेले गए इस खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 209 रनों हराया.
मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा 'इस तरह के फाइनल की तैयारी के लिए आपको कम से कम 20-25 दिन चाहिए. आईपीएल के कुछ दिनों बाद डब्ल्यूटीसी टाइटल क्लैश खेला गया वो भी बिना वॉर्म अप गेम खेले.'
बता दें कि WTC फाइनल से ठीक पहले भारतीय खिलाड़ियों ने करीब 2 महीने तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भी खेला था. यह आईपीएल 31 मार्च से 29 मई तक चला था. इस टूर्नामेंट के खत्म होने के तुरंत बाद ही भारतीय खिलाड़ी लंदन के लिए रवाना हो गए थे. आईपीएल खेलने के बाद खिलाड़ियों को बिल्कुल भी आराम नहीं मिला और उन्हें एक हफ्ते बाद 5 दिवसीय टेस्ट मैच खेलना पड़ा.
भारतीय टीम ने आखिरी बार 2013 में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी. ऐसे में भारतीय टीम के पास एक दशक बाद पहला कोई ICC खिताब जीतने का मौका था, लेकिन कई गलत फैसलों और कुछ कमियों के कारण ऐसा नहीं हो सका.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)