IND vs BAN, 47th Match Super 8: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप का 47वां मुकाबला खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. यह दोनों टीमों का सुपर-8 का सातवां मुकाबला हैं. रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया ग्रुप स्टेज में अजेय रही थी और अपनी फॉर्म को आगे बरकरार रखना चाहेगी. वहीं बांग्लादेश की टीम उलटफेर करने में माहिर है. इस बीच बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 196 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से विस्फोटक बल्लेबाज हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा नाबाद 50 रनों की आतिशी पारी खेली. बांग्लादेश की ओर से तंजीम हसन साकिब और रिशाद हुसैन ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट झटके. बांग्लादेश की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 197 रन बनाने हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम को पांचवां बड़ा झटका लगा हैं. नजमुल हुसैन शान्तो 40 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. बांग्लादेश की टीम का स्कोर 109/5.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)