टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. पहला टेस्ट जीतकर टीम इंडिया इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चूकी हैं. तीसरे दिन का खेल थोड़ी देर में शुरू होगा. इससे पहले दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने दूसरी पारी में बिना विकेट गवाएं 7 रन बना लिए थे. वहीं, पहली पारी में टीम इंडिया 314 रनों पर सिमट गई. टीम इंडिया की तरफ से ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 93 रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से कप्तान शाबिक अल हसन ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए.
टीम इंडिया की कमान ओपनर केएल राहुल संभाल रहे हैं. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं. टीम इंडिया में एक बदलाव किया गया हैं. कुलदीप यादव की जगह जयदेव उनादकट को मौका दिया गया है. जयदेव उनादकट 11 साल बाद टेस्ट खेल रहे हैं. बांग्लादेश की पहली पारी 73.5 ओवरों में 227 रन बनाकर सिमट गई. बांग्लादेश की तरफ से मोमिनुल हक ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से आर अश्विन और उमेश यादव ने चार-चार विकेट चटकाए. इस बीच लंच तक बंगलदेश ने चार विकेट खोकर 71 रन बना लिए हैं. सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन 37 और लिटन दास 0 रन बनाकर खेल रहे हैं. बांग्लादेश का स्कोर 71/4.
India pick up four wickets in the opening session on Day 3.#WTC23 | #BANvIND | https://t.co/ZTCALEDTqb pic.twitter.com/HKAs7UaPZM
— ICC (@ICC) December 24, 2022
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)