Dawid Malan Retirement: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज डेविड मलान ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, टीम में लंबे वक्त से चल रहे थे बाहर
इंग्लैंड टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड मलान ने 37 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है. मलान को वर्ल्ड कप 2023 के बाद से इंग्लैंड टीम में जगह नहीं दी गई. मलान इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज है जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ा है. इसके अलावा दूसरे बल्लेबाज जोस बटलर हैं.
Dawid Malan Retirement: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड मलान ने 37 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है. मलान को वर्ल्ड कप 2023 के बाद से इंग्लैंड टीम में जगह नहीं दी गई. मलान जोस बटलर के बाद इंग्लैंड के लिए दूसरे बल्लेबाज है जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ा है. खबर के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी व्हाइट-बॉल सीरीज़ से बाहर होने के बाद डेविड मलान ने यह बड़ा फैसला लिया.
डेविड मलान ने इंग्लैंड के लिए 22 टेस्ट मैचों की 39 परियों में 27.54 की औसत से 1074 रन बनाए. इस दौरान मलान ने 9 अर्धशतक और 1 शतक जड़ा. इसके अलावा 30 वनडे मैचों में 55.77 की औसत से 1450 रन बनाए है. मलान ने वनडे में 6 शतक और 7 अर्धशतक भी जड़े. वहीं टी20 की बात करें तो मलन ने 62 टी20 मैचों की 60 परियों में 36.38 और 132.49 के स्ट्राइक रेट से 1892 रन ठोके हैं. मलान ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 16 अर्धशतक और 1 शतक भी जड़ा हैं.
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज डेविड मलान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)