IND vs PAK, ICC T20 World Cup 2021: पाकिस्तान की जीत पर पीएम इमरान खान ने दी बधाई, बाबर आजम समेत इन खिलाड़ियों की तारीफ की
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. वहीं टीम इंडिया ने बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए हैं. 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने ये मुकाबला दस विकेट से जीत लिया. पीएम इमरान खान ने इस जीत पर पाकिस्तान के खिलाड़ियों को बधाई दी है.
IND vs PAK, ICC T20 World Cup 2021: रविवार को खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सुपर 12 मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. वहीं टीम इंडिया ने बैटिंग करते हुए निर्धारित ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए हैं. 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने ये मुकाबला दस विकेट से जीत लिया. पाकिस्तान की जीत पर पीएम इमरान खान ने ट्वीट कर विशेष रूप से बाबर आज़म को बधाई दी. साथ ही रिज़वान और शाहीन अफरीदी के शानदार प्रदर्शन को लेकर प्रशंसा करते हुए कहा कि देश को आप सभी पर गर्व है.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)