VIDEO: चलती ट्रेन से अपने बच्चों को नीचे फेंका, फिर खुद भी कूदी, पुलिसकर्मी ने बचाई जान
महिला जल्दबाजी में गलत ट्रेन में चढ़ गई थी. ट्रेन चलने के बाद उसे इस बात का पता चला तो उसे कुछ सूझा नहीं. उसने तत्काल अपने बेटों को स्टेशन पर फेंक दिया. इसके बाद महिला खुद भी चलती ट्रेन से कूदी पड़ी.
उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन स्टेशन पर शनिवार को एक मां ने चलती ट्रेन से पहले अपने दो मासूम बच्चों को फेंका और फिर खुद भी कूद गई. इस बीच वहां तैनात कॉन्सटेबल ने फुर्ती दिखाई और महिला को ट्रेन की चपेट में आने से बचा लिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
महिला जल्दबाजी में गलत ट्रेन में चढ़ गई थी. ट्रेन चलने के बाद उसे इस बात का पता चला तो उसे कुछ सूझा नहीं. उसने तत्काल अपने बेटों को स्टेशन पर फेंक दिया. इसके बाद महिला खुद भी चलती ट्रेन से कूदी पड़ी. कूदते ही वह ट्रेन के साथ घिसटने लगी. कोच के पास खड़े कॉन्सटेबल महेश कुशवाह ने उनकी जान बचा ली. कॉन्स्टेबल को उनके इस काम के लिए जीआरपी इनाम भी देगी.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)