Video: बिहार के अररिया में ट्रैक पार कर रही महिला के ऊपर से गुजरी मालगाड़ी, बाल-बाल बची जान
'जाको राखे साइयां मार सके ना कोई' यह कहावत बिहार के अररिया में सच हुई. बथनाहा रेलवे स्टेशन पर एक महिला के ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई और उसका बाल भी बांका नहीं हुआ.
'जाको राखे साइयां मार सके ना कोई' यह कहावत बिहार के अररिया में सच हुई. बथनाहा रेलवे स्टेशन पर एक महिला के ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई और उसका बाल भी बांका नहीं हुआ. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि महिला के ऊपर से मालगाड़ी गुज़र रही है और वह ट्रैक के बीच में लेटी हुई है. ट्रेन के गुजरने के बाद स्थानीय लोगों ने उस महिला को वहां से उठाया. दरअसल महिला ट्रैक पार करने जा रही थी, तभी अचानक मालगाड़ी चलने लगी. वहां मौजूद लोगों ने उन्हें ट्रैक पर ही लेट जाने की सलाह दी और महिला वहीं लेट गई और बाल बाल गई.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)