Protest In Iran After Mahsa Amini Death:  ईरान में 22 साल की लड़की महसा अमिनी की पुलिस हिरासत में मौत होने के बाद बवाल लगातार जारी है. देश के कई हिस्सों में महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं. इसी क्रम में एक महिला ने हिजाब और महीसा की मौते के विरोध में अपने बाल कटवा दिए, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्यूटी ऊंचाई पर चढ़कर अपने बाल काटने की कोशिश करती है. इस दौरान उसे थोड़ी मुश्किल होती है. युवती के चारों तरफ मौजूद भीड़ में से एक युवक उसके पास पहुंचता है और बाल काटने में उसकी मदद करता है.

ईरान में हिजाब के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिलाओं को पुरुषों का साथ भी मिल रहा है. बड़ी संख्या में पुरुष भी हिसाब के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं

आपको बता दें कि 22 साल की ईरानी लड़की महसा को पुलिस ने हिजाब को ठीक से न पहनने को लेकर हिरासत में लिया था. पुलिस कस्टडी में ही उसकी मौत हो गई, जिसके बाद लोगों का गुस्सा उबल पड़ा और तेहरान से शुरू होकर देश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया.

बाल काटने का मामला तेहरान से भी सामने आया है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)