VIDEO: पुलिस की खतरनाक चेकिंग! बिना हेलमेट देख पहले मारी लाठी... फिर धक्का देकर स्कूटी सवार को सड़क पर गिराया

पुलिस वाले बिना हेलमेट स्कूटी चला रहे 2 युवकों को रुकने के लिए कहते हैं. वो गाड़ी नहीं रोकते तो पहले एक कॉन्स्टेबल उनके पीछे डंडा लेकर दौड़ता है. उन्हें डंडे से पीटता है. इसके बाद दूसरा कॉन्स्टेबल चलती गाड़ी से धक्का मारकर दोनों को नीचे गिरा देता है.

जमुई में मेगा ड्राइव वाहन चेकिंग अभियान में पुलिस की दबंगई का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो को देख लोग तरह-तरह के सवाल करते हुए पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं.

जमुई पुलिस ने गुरुवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस की इसी कार्रवाई का एक वीडियो सामने आया है. इसमें पुलिस वाले बिना हेलमेट स्कूटी चला रहे 2 युवकों को रुकने के लिए कहते हैं. वो गाड़ी नहीं रोकते तो पहले एक कॉन्स्टेबल उनके पीछे डंडा लेकर दौड़ता है. उन्हें डंडे से पीटता है. इसके बाद दूसरा कॉन्स्टेबल चलती गाड़ी से धक्का मारकर दोनों को नीचे गिरा देता है. जब कॉन्स्टेबल को ये एहसास होता है कि कोई उसका वीडियो बना रहा है. तो वो सीधे वहां से निकल जाता है.

पुलिस की इस कार्रवाई में दोनों युवकों को मामूली चोट आई है, लेकिन जिस तरह से युवकों को चलती गाड़ी से धक्का दिया गया, इससे उनकी जान पर भी बन सकती थी. घायल युवक की पहचान बरहट थाना क्षेत्र के जवातरी निवासी संतोष कुमार के रूप में हुई है. संतोष सदर अस्पताल से अपने बीमार रिश्तेदार से मिलकर घर लौट रहा था.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\