VIDEO: महिला के मुंह पर चढ़ा दी कार, मां-बेटे हादसे के शिकार, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो
एक कार सवार शख्स ने सड़क किनारे सो रहे मां-बेटे के ऊपर ही कार चढ़ा दी और फिर बाद में वह कार से उतरकर देखने भी लगा कि महिला को कुछ हुआ तो नहीं.
‘हिट एंड रन’ के मामले अक्सर ही सामने आते रहते हैं, इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल, एक कार सवार शख्स ने सड़क किनारे सो रहे मां-बेटे के ऊपर ही कार चढ़ा दी और फिर बाद में वह कार से उतरकर देखने भी लगा कि महिला को कुछ हुआ तो नहीं.
एक दुकान के सामने सड़क किनारे महिला अपने बच्चे के साथ सो रही थी, तभी एक कार आती है और महिला के ऊपर चढ़ जाती है. हालांकि आगे वाला पहिया चढ़ाने के बाद कार सवार रूक जाता है और महिला को देखने लगता है कि उसे कुछ हुआ तो नहीं. महिला के साथ दर्दनाक हादसा हो सकता था, लेकिन उसकी किस्मत अच्छी थी कि उसकी जान बच गई.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)