VIDEO: गजब का जुगाड़, अल्टो कार को बना दिया हेलीकॉप्टर! 4.5 लाख रुपए आई लागत
रात में जब जगमग हेलिकॉप्टर सड़क पर निकलता है, उसके पंखे जब स्पीड में घूमते हैं तो सेल्फी लेने वाले लोगों की भीड़ लग जाती है. इसे बिट्टू कुशवाहा और उसके दोस्त ने बनाया है.
रोहतास के कोचस क्षेत्र में सड़क पर दौड़ता हेलिकॉप्टर चर्चा का विषय बना हुआ है. रात में जब जगमग हेलिकॉप्टर सड़क पर निकलता है, उसके पंखे जब स्पीड में घूमते हैं तो सेल्फी लेने वाले लोगों की भीड़ लग जाती है. इसे बिट्टू कुशवाहा और उसके दोस्त ने बनाया है.
दोनों दोस्तों ने एक पुरानी मारुति ऑल्टो कार खरीदी, फिर जुगाड़ विधि से कार मैकनिकों की सहायता से उसे हेलिकॉप्टर का रूप दे दिया. कार की छत पर हेलिकॉप्टर के समान पंखे लगाए गए. ये पंखे बैटरी एवं कासर की इंजन से कनेक्टेड हैं और हेलिकॉप्टर के पंखे के समान स्पीड में घूमते हैं.
कार को मॉडिफाई कराने वाले दो युवक उपेंद्र कुमार सिंह तथा बिट्टू कुशवाहा बताते हैं. इस पूरे मॉडल को बनाने में साढ़े चार लाख रुपए की लागत आई है. पूरी तरह हेलिकॉप्टर की तरह दिखने वाला यह कार आने वाले शादी ब्याह के लग्न में लोगों की पहली पसंद होगी.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)