Odisha: ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिरी महिला, 2 आरपीएफ अधिकारियों ने ऐसे बचाई जान (Watch Viral Video)

ओडिशा के झारसुगुड़ा से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला यात्री ट्रेन और प्लेटफॉर्म के गैप के बीच गिर जाती है, तभी वहां मुस्तैद दो रेलवे पुलिस अधिकारी दौड़ते हुए आते हैं और मसीहा बनकर महिला की जान बचाते हैं.

Viral Video: अक्सर भारतीय रेलवे (Indian Railway) द्वारा यात्रियों की सुरक्षा के लिए अपील की जाती है कि रेल की पटरियों (Railway Track) को पार करने, चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने से बचें, बावजूद इसके लोग नियमों की अनदेखी कर अपनी जान को जोखिम में डालने से बाज नहीं आते हैं. कई लोग न सिर्फ रेल की पटरियों को पार करते हैं, बल्कि चलती ट्रेन (Moving Train) में चढ़ने और चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास भी करते हैं. इस दौरान वे हादसों का शिकार भी हो जाते हैं. इसी कड़ी में ओडिशा (Odisha) के झारसुगुड़ा (Jharsuguda) से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला यात्री ट्रेन और प्लेटफॉर्म के गैप के बीच गिर जाती है, तभी वहां मुस्तैद दो रेलवे पुलिस बल (RPF) के अधिकारी दौड़ते हुए आते हैं और मसीहा बनकर महिला की जान बचाते हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से दो आरपीएफ अधिकारी महिला को ट्रेन और प्लेटफॉर्म के गैप से बाहर निकालते हैं. बताया जा रहा है कि इंदुमती पांडा नाम की महिला यात्री देवघर से झारसुगुड़ा लौट रही थी, तभी वो हादसे में आरपीएफ अधिकारियों की बदौलत बाल-बाल बच गई. यह भी पढ़ें: Viral Video: चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते समय गिरी महिला, ड्यूटी पर तैनात जवान ने ऐसे बचाई जान

देखें वीडियो-

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\