गुजरात के बनासकांठा में पुराने पुल को तोड़ने के दौरान बड़ा हादसा हो गया. पुराने पुल को तोड़ रहा जेसीबी मशीन भी ब्रिज के साथ भरभरा कर गिर गया. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. गनीमत रही की हादसे में किसी की मौत नहीं हु.  दुर्घटना में जेसीबी ड्राइवर को चोट भी लगी है.

बनासकांठा में बना ये पुल बेहद जर्जर हो चुका था. प्रशासन ने इसे गिराने के लिए एक ठेकेदार को ठेका दिया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि पुल का बड़ा हिस्सा महज 6 सेकंड में धाराशाई हो गया. जेसीबी और उसका ड्राइवर एक झटके में पुल के मलबे के साथ नीचे आ गए. चारों तरफ धूल का गुबार फैल गया. आरोप लगाया गया है कि ठेकेदार की तरफ से पुल गिराते समय सावधानी नहीं बरती गई. इसी वजह से पुल JCB के साथ भरभराकर नीचे गिर गया.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)