VIDEO: दिव्यांग मां के पास नहीं थे बस के पैसे, ट्राई साइकिल से 170 KM तय कर बेटी से मिलने पहुंची बुजुर्ग
अपने इस सफर के दौरान रास्ते में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. भीषण गर्मी को मात देती हुई वह आगे बढ़ती रही. उनके इस संघर्ष का वीडियो सामने आया है.
लीबिया बाई की एक मुंहबोली बेटी है, जो राजगढ़ जिले में रहती है. लीबिया बाई ने बताया कि उन्हें अपनी बेटी की याद आ रही थी, लेकिन वहां जाने के लिए बस का किराया नहीं था. उन्होंने कई बस वालों से मन्नत की, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी.
ऐसे में उन्होंने अपनी ट्राई-साईकिल से ही अशोकनगर से राजगढ़ जिले के उदनखेड़ी जाने का मन बनाया. अपने इस सफर के दौरान रास्ते में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. भीषण गर्मी को मात देती हुई वह आगे बढ़ती रही. उनके इस संघर्ष का वीडियो सामने आया है.
लीबिया बाई लगभग सात दिन पहले अशोकनगर से निकली हैं. वो राजगढ़ जिले के उदनखेड़ी में रहने वाली उनकी मुंहबोली बेटी से मिलने जा रही हैं. बुजुर्ग दिव्यांग महिला का लगभग 170 से 180 कीलोमीटर का यह सफर हैरान करने वाला है.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)