Saharanpur Cop Suicide: सहारनपुर में SSP आवास पर तैनात सिपाही अमित कुमार (37) ने गुरुवार रात करीब 1 बजे खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही SSP आवास में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने अमित को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार, मेरठ के बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर निवासी अमित कुमार वर्ष 2010 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे.
उसके साथियों का कहना है कि अमित ऑनलाइन गेमिंग में काफी पैसा हार गया था, जिससे उस पर काफी कर्ज हो गया था. इस आर्थिक तंगी के कारण वह लंबे समय से डिप्रेशन में था.
सहारनपुर में SSP आवास पर सिपाही ने की आत्महत्या
#यूपी के #सहारनपुर में SSP के बंगले पर ड्यूटी के दौरान सिपाही ने खुद को गोली मार ली !!
मेरठ से सिपाही का परिवार और रिश्तेदार पहुंच गए हैं, उसके साथियों के मुताबिक, अमित ऑनलाइन गेम में काफी पैसा लगा चुका था, इससे उस पर कर्ज हो गया था !!
इस वजह से डिप्रेशन में था, 2010 में उसकी… pic.twitter.com/ofKDcl09g5
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) November 22, 2024
क्या है पूरा मामला?
गुरुवार रात अमित SSP आवास पर ड्यूटी पर थे. अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर वहां तैनात अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने अमित को लहूलुहान हालत में पाया. प्राथमिक जांच में आत्महत्या का कारण डिप्रेशन और आर्थिक तंगी माना जा रहा है. हालांकि, पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है.
परिवार में मचा कोहराम
घटना की सूचना मिलते ही अमित का परिवार मेरठ से सहारनपुर पहुंचा. अमित की पत्नी शिल्पा गृहणी हैं और उनका एक बेटा और एक बेटी है. परिवार के मुताबिक, अमित की शादी नौकरी लगने से दो साल पहले हुई थी. घटना के बाद से परिवार सदमे में है.