PIB Fact Check: केंद्र सरकार देश भर के फर्जी पत्रकारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी में है? ऐसा दावा सोशल मीडिया पर पर किया जा रहा है. दावें में कहा जा रहा है कि केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय जाली पत्रकारों एवं फर्जी चैनलों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है. मैसेज में यह भी दावा किया जा रहा है कि जो लोग बगैर आरएनआई के अखबार और चैनल चला रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.
सोशल मीडिया में मैसेज वायरल होने के बाद पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) की टीम ने इसकी पड़ताल की. पड़ताल में टीम ने पाया कि वायरल मैसेज पूरी तरह से फर्जी है. पीआईबी ने वायरल मैसेज को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पेज पर शेयर किया और बताया कि दावा फर्जी है. आगे बताया गया कि केंद्रीय मंत्री ने इस संबंध में ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.
दावा: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा है कि देश भर के फ़र्ज़ी पत्रकारों के खिलाफ एफआईआर होगी।#PIBFactCheck
▶️ यह दावा फ़र्ज़ी है।
▶️ केंद्रीय मंत्री ने इस संबंध में ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। pic.twitter.com/tJ2UKStqCT
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) January 18, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)