Earthquake बीमा पर बहस के दौरान आया भूकंप, तेज झटकों से हिली Liechtenstein की संसद, देखिए VIDEO
कुछ ही सेकेंड के भीतर दो झटके महसूस किए गए और दूसरे झटके की तीव्रता पहले वाले से ज़्यादा थी. भूकंप के बाद एहतियातन संसद के सत्र को अस्थाई रूप से रोककर चैंबर खाली कर दिया गया.
Liechtenstein Parliament Earthquake: लिकटेंस्टाइन की संसद में भूकंप बीमा पर बहस (Debate On Earthquake Insurance) के दौरान अचानक भूंकप के तेज झटके महसूस किए गए, जिसका एक वीडियो (Video) भी वायरल हो रहा है. इमारत में कुछ ही सेकेंड के भीतर दो झटके महसूस किए गए और दूसरे झटके की तीव्रता पहले वाले से ज़्यादा थी. भूकंप के बाद एहतियातन संसद के सत्र को अस्थाई रूप से रोककर चैंबर खाली कर दिया गया. लिकटेंस्टीन स्विट्जरलैंड और ऑस्ट्रिया के बीच स्थित है. यह यूरोप के सबसे छोटे देशों में से एक है.
लिकटेंस्टाइन दुनिया का जर्मन भाषी इकलौता अल्पाइन राज्य है, जो पूरी तरह से आलप्स पर स्थित है. यह इकलौता जर्मनभाषी राज्य है, जिसकी सीमा जर्मनी से नहीं मिलती है. यह संवैधानिक राजशाही है, जो 11 निगम इकायों में विभाजित है. पर्वतीय भू-संरचना की वजह से लीख़्टेनश्टाइन शीत खेलों के लिए लोकप्रिय स्थल है. मजबूत वित्तीय व्यवस्था वाले इस देश को कर के मामले में स्वर्ग माना जाता है. यह यूरोपीय मुक्त व्यापार संगठन का सदस्य है, लेकिन यूरोपीय संघ का हिस्सा नहीं है.
यहां की राजधानी फाडूट्स (Vaduz) है, लिख्टेंश्टाइन की प्रमुख भाषा जर्मन है. यहां ईसाई धर्म प्रमुख है. राइन घाटी में मक्का एवं अन्य खाद्यान्न, आलू तथा बगीचों में उत्पन्न होनेवाली फसलें उगाई जाती हैं. अंगूर एव फलों का भी उत्पादन होता है. राज खनिजों से रहित है. उद्योगों में संगणक यंत्र, चश्मे के कांच, माइक्रोमीटर, सिलाई की मशीनों की सूइयां, बुनाई की मशीनें एवं कपड़े का कुछ मात्रा में उत्पादन होता है.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)