Plane Crash Video: इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान बड़ा हादसा, रनवे से फिसलकर प्लेन के हुए दो टुकड़े, देखिए हादसे का वीडियो

पीले रंग का यह विमान जब जमीन पर आया तो इसमें से धुआं निकल रहा था. बताया जा रहा है कि यह रनवे से फिसल गया और फिर पहियों के पास से विमान दो टुकड़ों में टूट गया. देखिए हादसे का वीडियो...

Plane Crash Video: अमेरिका के कोस्टा रिका (Costa Rica) देश में गुरुवार को इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हादसा हो गया और प्लेन बीच में से टूट कर दो हिस्सों में बंट गया. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, DHL के कार्गो प्लेन में कुछ यांत्रिक समस्या आई थी, जिसके बाद एयरपोर्ट पर उसकी इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी, इसी दौरान उसके दो टुकड़े हो गए. राहत की बात यह रही कि यह यात्री विमान नहीं, कार्गो प्लेन था, जिसमें सिर्फ दो क्रू मेंबर थे, जिनकी हालत ठीक बताई गई है.

जर्मनी की कंपनी DHL का पीले रंग का यह विमान जब जमीन पर आया तो इसमें से धुआं निकल रहा था. बताया जा रहा है कि यह रनवे से फिसल गया था और फिर विमान के पीछे वाले पहियों के पास से दो टुकड़ों में टूट गया. यह हादसा सुबह 10.30 बजे हुआ था. Boeing-757 प्लेन ने सांता मारिया एयरपोर्ट से ही उड़ान भरी थी. लेकिन फिर 25 मिनट के बाद ही वह वापस आ गया क्योंकि उसमें कुछ खराबी आई थी, जिसकी वजह से उसको इमरजेंसी लैंडिंग करनी थी.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\