'The App Had Bold Content Not Pornography': राज कुंद्रा ने हाल ही में एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में अपनी गिरफ्तारी और पॉर्नोग्राफी मामले में उठे आरोपों पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, "आज तक जिंदगी में मैं किसी भी प्रोनोग्राफी, प्रोनोग्राफी प्रोडक्शन का हिस्सा नहीं रहा. जब ये चीजें बाहर आईं तो इनमें कोई सच्चाई नहीं थी, इसलिए मुझे बेल मिली."
राज कुंद्रा ने इस मामले को लेकर कहा कि उन्हें एक आरोप के तहत अरेस्ट किया गया और मीडिया द्वारा उनके खिलाफ ट्रायल किया गया था, जो उनके लिए बेहद पीड़ा दायक समय था. उन्होंने आगे बताया कि उनके बेटे के नाम पर एक लिस्टेड कंपनी थी, जो टेक्नोलॉजी सर्विसेज प्रदान करती थी. उन्होंने इस कंपनी के जरिए अपने ब्रदर इन लॉ की कंपनी कैन्विन को टेक्नोलॉजी सर्विस दी थी, जिसमें एक ऐप लॉन्च किया गया था.
राज कुंद्रा ने खोले कई राज - देखें वीडियो:
राज ने कहा कि यह ऐप यूके से चलाया जा रहा था और इसमें बोल्ड कंटेंट था, जो कि ए रेटेड फिल्में थीं, लेकिन यह प्रोनोग्राफी नहीं थी. उनका कहना था कि ये कंटेंट केवल वयस्क दर्शकों के लिए था. राज कुंद्रा ने इस इंटरव्यू में यह भी कहा कि उन्हें इस बात से काफी परेशानी हुई कि उनके मामले में बेवजह उनके परिवार और पत्नी शिल्पा शेट्टी को घसीटा गया. बता दें कि इस मामले में राज कुंद्रा को 63 दिन जेल में रहना पड़ा था, जिसके बाद उन्हें जमानत मिली थी.