National Flag Adoption Day 2022: राष्ट्रीय झंडा अंगीकरण दिवस, सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा- 13 से 15 अगस्त तक हर घर की छत पर तिरंगा फहराने का लें संकल्प
आज यानी 22 जुलाई 2022 को राष्ट्रध्वज तिरंगे का अंगीकरण दिवस है. इस अवसर पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि आइए इस अवसर पर अपना जीवन देश को समर्पित करने व आगामी 13 से 15 अगस्त तक हर घर की छत पर तिरंगा फहराने का संकल्प लें.
National Flag Adoption Day 2022: तिरंगा (Tricolor) भारत की आन-बान और शान है, आज यानी 22 जुलाई 2022 को राष्ट्रध्वज तिरंगे का अंगीकरण दिवस है. हर साल 22 जुलाई को भारत में राष्ट्रीय झंडा अंगीकरण दिवस (National Flag Adoption Day) मनाया जाता है. इस खास अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री (Haryana Chief Minister) मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने ट्वीट कर लिखा है- विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा... राष्ट्रीय झंडा अंगीकरण दिवस की सभी को हार्दिक बधाई. आइए, इस अवसर पर अपना जीवन देश को समर्पित करने व आगामी 13 से 15 अगस्त तक हर घर की छत पर तिरंगा फहराने का संकल्प लें. आपको बता दें कि साल 1947 में आज ही के दिन संविधान सभा की बैठक में तिरंगे को राष्ट्रीय ध्वज के रूप में अपनाया गया था.
देखें ट्वीट-
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)