Amit Bhadana Death Threats: नोएडा के चर्चित यूट्यूबर अमित भड़ाना को जान से मारने को लेकर धमकी मिली थी. जिस धमकी के बाद अमित भड़ाना की तरफ से थाना सेक्टर 49 पुलिस स्टेशन में शिकायत दी गई थी. अमित भड़ाना के शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में
FIR दर्ज है कर संदिग्ध नंबर की सर्विलांस आदि की सहायता से जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को पकड़े जाने पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी. हालांकि यूट्यूबर भड़ाना को धमकी देने वाला क्यों मारना चाहता है. अब तक उसके बारे में खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस को दी शिकायत में बताया गया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने पहले मैसेज किया. इसके बाद वॉट्सएप नंबर पर कॉल करके गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है.
बता दें कि अमित भड़ना ने साल 2012 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था. अमित भड़ाना के एक चर्चित यूट्यूबर हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. साल 2019 में भड़ाना को इंडिया के बेस्ट यूट्यूबर का दादा साहेब फाल्के अवार्ड भी से भी नवाजा जा चुका है. यूट्यूब चैनल पर दो करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर हैं.
Tweet:
नोएडा: चर्चित Youtuber अमित भड़ाना को मिली जान से मारने की धमकी, थाना सेक्टर 49 पुलिस ने Youtuber के शिकायत के आधार पर दर्ज किया मुकदमा, जांच मव जुटी पुलिस।@noidapolice @Uppolice pic.twitter.com/KeekyCf1EX
— Md Raza (@MdRaza_) August 13, 2023
Tweet:
उक्त प्रकरण में थाना सेक्टर-49 नोएडा पर FIR दर्ज है, संदिग्ध नंबर की सर्विलांस आदि की सहायता से जांच कर आरोपी के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) August 13, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)