Women Reservation Bill: मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, महिला आरक्षण बिल को मिली मंजूरी

पीएम मोदी की अध्यक्षता में सोमवार शाम को केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक हुई. बैठक में महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दी गई. हालांकि पीएम आवास में जारी कैबिनेट की बैठक फिलहाल समाप्त हो गई है.

Women Reservation Bill Cleared:  पीएम मोदी की अध्यक्षता में सोमवार शाम को केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक (Cabinet Meeting) हुई. बैठक में केंद्र की मोदी सरकार एक एतिहासिक फैसला लेते हुए  महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दी गई. इस बिल  में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 फीसदी या एक तिहाई सीटें आरक्षित करने का प्रस्ताव है.  विधेयक में 33 फीसदी कोटा के भीतर एससी, एसटी और एंग्लो-इंडियन के लिए उप-आरक्षण का भी प्रस्ताव है. कहा जा रहा है कि महिला आरक्षण विधेयक को 19 सितंबर यानी मंगलवार को संसद में पेश किया जा सकता है.

मोदी कैबिनेट के इस फैसले के बाद केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने ट्वीट किया, उन्होंने लिखा, ''महिला आरक्षण की मांग पूरा करने का नैतिक साहस मोदी सरकार में ही था, जो कैबिनेट की मंजूरी से साबित हो गया. अभिनंदन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मोदी सरकार का अभिनंदन.''

Tweet:

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का ट्वीट:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\