West Bengal Goods Train Derailed:  पश्चिम बंगाल के रानाघाट में ट्रेन हादसा हुआ है. यहां एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. इस हादसे की वजह से इस रूट पर आने जाने वाली ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है. वहीं मालगाड़ी के पटरी से उतरने की खबर मिलते ही रेलवे प्रशासन हरकत में आ गया और रेल से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच चुके हैं. फिलहाल मरम्मत का काम जारी है. ताकि उस रूट से ट्रेनों का आवाजाही जल्द से जल्द शुरू किया जा सके. राहत वाली बात है कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हादसे के बाद का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हादसे के बाद मरम्मत का काम किया जा रहा है.

वहीं इससे पहले शनिवार को अमरोहा के कल्याणपुरा इलाके में एक मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे से लखनऊ और दिल्ली के बीच रेल यातायात प्रभावित हुआ था. लेकिन हादसे के कुछ घंटों के बाद मरम्मत के बाद उस रूट की ट्रेनों का आवाजाही फिर से शुरू हुआ.

पश्चिम बंगाल में पटरी से उतरी मालगाड़ी:

पश्चिम बंगाल में ट्रेन हादसा:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)