साल का पहला चक्रवाती तूफान 'आसनी' धीरे-धीरे तटीय इलाकों की ओर बढ़ रहा है. रविवार को तूफान ने अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में दस्तक दे दी. रविवार से अंडमान निकोबार द्वीप समूह में तेज बारिश और हवाओं से जनजीवन प्रभावित है. इस बीच देश के कई राज्यों में बारिश की गतिविधियां संभव है. केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना सहित मध्य महाराष्ट्र- कोंकण और गोवा में बारिश की संभावना है.

मौसम एजेंसी Skymet Weather ने देश के कई राज्यों में प्री मानसून वर्षा की भविष्वाणी की है. मौसम एजेंसी ने कहा कि पूरे दक्षिण भारत में प्री मानसून एक्टिविटी शुरू हो गई है. इससे गर्मी में थोड़ी राहत मिलने का अनुमान है. मौसम विभाग ने बताया की आने वाले दिनों में राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात में भी तापमान में कमी देखने को मिलेगी. मौसम विभाग ने बताया की पहाड़ी राज्यों के साथ-साथ उत्तर भारत में तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)