Ujjain Mahakal Lok: PM मोदी ने महाकाल मंदिर में की पूजा-अर्चना, कुछ ही देर में करेंगे कॉरिडोर का उद्घाटन (Video)

मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर में पीएम मोदी ने पूजा-अर्चना की. न्यूज एजेंसी ANI ने इसका वीडियो साझा किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर बाद उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर के पहले फेज का उद्घाटन करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार शाम 'श्री महाकाल लोक' के पहले चरण का लोकार्पण करने से पहले भगवान महाकाल मंदिर (Mahakal Mandir) में पूजा-अर्चना की. न्यूज एजेंसी ANI ने इसका वीडियो साझा किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर बाद उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर के पहले फेज का उद्घाटन करेंगे. इस खास अवसर पर महाकाल मंदिर और पूरे महाकाल लोक को फूलों से सजाया गया है. इसके साथ ही चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

परियोजना के तहत मंदिर परिसर का करीब सात गुना विस्तार किया जाएगा. पूरी परियोजना की कुल लागत लगभग 850 करोड़ रुपये है. पीएम आज शाम को महाकाल कॉरिडोर परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे. दूसरे चरण पर काम पहले से ही चल रहा है. जून 2023 तक पूरी परियोजना को पूरा किया जाना है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\