UP: नवमी के मौके पर CM योगी ने गोरखपुर में कन्या पूजन किया, श्रीनाथजी मंदिर में भगवान के किए दर्शन

नवरात्रि के 9वें दिन नवमी के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में कन्या पूजन किया. उन्होंने श्रीनाथजी मंदिर में पूजा-अर्चना भी की.

गोरखपुर: नवरात्रि के 9वें दिन नवमी के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में कन्या पूजन किया. उन्होंने श्रीनाथजी मंदिर में पूजा-अर्चना भी की. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पूजा पंडालों तथा मंदिरों में स्वच्छता, सुरक्षा और सद्भावना को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उत्साह व उमंग के साथ 'महानवमी' एवं 'विजयादशमी' का पर्व मनाएं. धर्म, सत्य और न्याय के मार्ग पर चलने वालों की सदैव विजय होती है...

मंगलवार सुबह सीएम योगी ने विधि विधान से कन्या पूजन कर मातृशक्ति की आराधना की. मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की प्रतीक नौ कुंवारी कन्याओं के पांव पखारे, चुनरी ओढाई, आरती उतारी, श्रद्धापूर्वक भोजन कराया, दक्षिणा और उपहार देकर उनका आशीर्वाद लिया. मुख्यमंत्री ने परम्परा का निर्वहन करते हुए बटुक पूजन भी किया.

 

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\