Beating Retreat: विजय चौक पर 1000 ड्रोन से जगमगाया पूरा आसमान, आप भी देखें शानदार नजारा

इस समारोह में पहली बार दर्शकों को आसमान में 1,000 स्वदेशी ड्रोन जगमगाते देखने को मिले. ड्रोन की मदद से आसमान कई तरह की आकृतियां बनाई गई. आइए Video में देखते हैं शानदार नजारा.

दिल्ली, 29 जनवरी: हर साल Beating Retreat Ceremony के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का समापन किया जाता है. 29 जनवरी को दिल्ली (Delhi) की विजय चौक पर आयोजित इस बार की बीटिंग रिट्रीट में 1000 ड्रोन (Drone) की मदद से आसमान में तरह-तरह की आकृतियां बनाई गईं. वहीं नॉर्थ और साउथ ब्लॉक की प्राचीर पर लेजर शो के जरिए भारत का इतिहास और जवानों के साहस और बलिदान का प्रदर्शन किया गया. बीटिंग रिट्रीट में तीनों सेनाएं, पुलिस बल के स्पेशल बैंड, राष्ट्रपति, पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई मेहमान उपस्थित रहे थे. यह कार्यक्रम एक घंटे चक चला.

कार्यक्रम में कुल 26 धुनें बजाई गई थीं. भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के बैंड अलग-अलग धुन बजा सभी का दिल जीत रहे थे. इस दौरान इमरतों पर प्रोजेक्शन लाइटोंVijay Chowk Drone Video: के जरिए बेहतरीन नजारा देखने को मिला था.

10 मिनट के ड्रोन लाइट शो के जरिए आकाश में 75 सरकारी उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया. इसके अलावा मेक इन इंडिया, आजादी का अमृत महोत्सव जैसे अभियानों को आसमान में दर्शाया गया.

दस मिनट के शो में 1,000 स्वदेशी ड्रोन को शामिल किया गया. ड्रोन शो के दौरान सिंक्रोनाइज्ड बैकग्राउंड म्यूजिक भी बजाया गया.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\