Visa Scam Case: सीबीआई दफ्तर में कार्ति चिदंबरम से पूछताछ जारी, चीनी नागरिकों को अवैध तरीके से वीजा दिलाने का आरोप

यह मामला पंजाब में एक पावर प्रोजेक्ट के लिए 263 चीनी नागरिकों को अवैध तरीके से पैसे लेकर उन लोगों को वीजा दिलाने का है.

Visa Scam Case: कथित वीजा घोटाला मामले में कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम सीबीआई मुख्यालय पहुंचे. चिदंबरम ने कहा, "मैंने एक भी चीनी नागरिक को वीजा मिलने पर सम्मानित नहीं किया है." प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 2011 में 263 चीनी नागरिकों को वीजा जारी किए जाने में कथित अनियमितता के सिलसिले में कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम और अन्य के खिलाफ धनशोधन का मामला दर्ज किया है.

दरअसल यह मामला पंजाब में एक पावर प्रोजेक्ट के लिए 263 चीनी नागरिकों को अवैध तरीके से पैसे लेकर उन लोगों को वीजा दिलाने का है.

यह कथित घोटाला उस समय हुआ, जब कार्ति के पिता पी. चिदंबरम केंद्रीय गृह मंत्री थे. इसी मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की हालिया प्राथमिकी का संज्ञान लेते हुए धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\