गुजरात के साबरमती जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद की आज लखनऊ कोर्ट में पेशी हुई. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पूर्व सांसद अतीक अहमद ने चिल्लाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की. उसने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहादुर और ईमानदार हैं. जानकारों की माने तो अतीक अहमद को जो थोड़ा-बहुत साम्राज्य बचा है, उसे बचाने के लिए वह सीएम योगी की तारीफ कर रहा है.
2017 में जैसे ही योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे, वैसे ही अतीक अहमद के बुरे दिन शुरू हो गए. एक के बाद एक ताबड़तोड़ केस दर्ज होने लगे और संपत्तियां कुर्क की जाने लगी. अतीक अहमद और उसके गुर्गों की अब तक 986 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है. अतीक अहमद के खिलाफ 98 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
पेशी पर आया माफिया अतीक अहमद ने कहा योगी एक ईमानदार और बहादुर मुख्यमंत्री है @myogiadityanath pic.twitter.com/Cf1DJcRKz6
— Utkarsh Singh (@utkarshs88) October 20, 2022
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)