गाजियाबाद: रविवार को थाना मसूरी क्षेत्र के होटल द ग्रैंड IRS में हल्दी रस्म में डीजे बजाने को लेकर मारपीट हो गई. कार्यक्रम में आए लोगों को बाउंसरों और स्टाफ ने लाठी-डंडों से पीटा. महिलाओं ने भी लाठी और बेल्ट चलाईं. पता चला है कि DJ बजाने को लेकर विवाद हुआ था. इस मारपीट में 5 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में 15-20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. इसमें आपस में खूब डंडे चलते दिखाई दे रहे हैं. कुछ महिला-पुरुष जमीन पर गिरे हुए हैं. खून की बूंदें भी दिखाई दे रही हैं.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)