मध्य प्रदेश के इंदौर में टूरिस्ट स्पॉट के तालाब में कार गिरने का वीडियो वायरल हुआ है. घटना सिमरोल घाट सेक्शन से 10 किलोमीटर दूर लुधिया कुंड की है. हादसे के वक्त कार में 12 साल की लड़की बैठी थी. कार कुंड जैसे ही में गिरी, लड़की के पिता जो वहीं मौजूद थे अपनी तुरंत बेटी को बचाने के कूद पड़े. यह देखते ही वहां मौजूद अन्य कई लोग मदद के लिए कुंड में कूद पड़े.
इस दौरान लड़की और उसके पिता को चोट भी आ गई. बताया जा रहा है कि हादसा रविवार देर शाम हुआ. एक कपल अपनी 12 साल की बेटी को लेकर कुंड में घूमने पहुंचा था. पिता ने कार को वहीं कुंड के किनारे खड़ा कर दिया. उनकी पत्नी और वो तो कार से बाहर निकल आए. लेकिन बेटी कार में ही बैठी रही. तभी अचानक से कार फिसलकर कुंड में जा गिरी.
A car fell into the waterfall at Indor's Simrol area. A man saved the lives of 3 people of the same family. #MP #MadhyaPradesh #Car #Waterfall #Indore #Accident pic.twitter.com/qgoZ2F5soz
— anuj kumar singh (@sanuj42) August 7, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)