Bihar: उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग से बचाए गए बिहार के 5 श्रमिक पहुंचे पटना, श्रम मंत्री सुरेंद्र राम ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत.. देखें VIDEO
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग से मंगलवार रात बचाए गए बिहार के 5 श्रमिक शुक्रवार को पटना पहुंचे. बिहार सरकार के श्रम मंत्री सुरेंद्र राम ने पटना एयरपोर्ट पर इन श्रमिकों का स्वागत किया. इस दौरान श्रम संसाधन विभाग के अफसर भी यहां मौजूद रहें. पटना एयरपोर्ट से श्रमिको को उनके घर तक पहुंचाने के लिए बिहार सरकार की ओर से व्यवस्था की गई है.
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग से मंगलवार रात बचाए गए बिहार के 5 श्रमिक शुक्रवार को पटना पहुंचे. बिहार सरकार के श्रम मंत्री सुरेंद्र राम ने पटना एयरपोर्ट पर इन श्रमिकों को माला पहनाकर और गुलदस्ता देकर इनका स्वागत किया. इस दौरान श्रम संसाधन विभाग के अफसर भी यहां मौजूद रहें. पटना एयरपोर्ट से श्रमिको को उनके घर तक पहुंचाने के लिए बिहार सरकार की ओर से व्यवस्था की गई है. बता दें कि सिलक्यारा सुरंग में करीब 17 दिन तक फंसे रहे सभी 41 श्रमिकों को विभिन्न एजेंसियों के संयुक्त बचाव अभियान के तहत मंगलवार शाम को सकुशल बाहर निकाल लिया गया था. चारधाम यात्रा मार्ग पर निर्माणाधीन साढ़े चार किलोमीटर लंबी सिलक्यारा-बड़कोट सुरंग का एक हिस्सा 12 नवंबर को ढह गया था, जिसके कारण 41 श्रमिक सुरंग में फंस गए थे.
देखें वीडियो-
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)