UP Shocker: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रुद्रपुर इलाके में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है. मामला आपसी रंजिश का है. दुश्मनों ने 65 वर्षीय के साथ ही दो बेटे और दो बेटियां को भी पीटा है. जिसमें बुजुर्ग सेंत कुल चार लोग घायल हुए है. मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर इस सिलसिले में पांच लोगों को  गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा, एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. फिलहाल बुजुर्ग की हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल है. मृतक बुजुर्ग का नाम परशुराम है.

पुलिस क्षेत्राधिकारी (रुद्रपुर) जिलाजीत ने रविवार को बताया कि गौरी बाजार थाना क्षेत्र के नगरौली गांव के रहने वाले शिक्षक परशुराम (65) शनिवार रात लगभग 10 बजे गांव लौट रहे थे, तभी दूसरे समुदाय के कुछ लोगों से पुरानी रंजिश को लेकर उनका विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. जिसमें  परशुराम की मौत हो गई.

 

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)