UP: चित्रकूट में दर्दनाक हादसा, सड़क किनारे सो रहे ग्रामीणों को पिकअप ने रौंदा, 5 लोगों की मौैत

सड़क किनारे सो रहे ग्रामीणों को अनियंत्रित टमाटर लदे पिकअप ने रौंद दिया. हादसे में पांच ग्रामीणों की मौत हो गई. इनमें से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ा.

Chitrakoot Road Accident, यूपी: चित्रकूट के भरतकूप थाना क्षेत्र के रौली कल्याणपुर गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई और 3 घायल हो गए. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता देने और पिकअप चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की घोषणा की है.

चित्रकूट जिले में झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के भरतकूप थाना इलाके में सड़क किनारे सो रहे ग्रामीणों को अनियंत्रित टमाटर लदे पिकअप ने रौंद दिया. हादसे में पांच ग्रामीणों की मौत हो गई. इनमें से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ा. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इनकी हुई मौत

नरेश पुत्र शिवरतन निवासी जारी, अरविंद पुत्र नथुआ निवासी जारी, रामरूप पुत्र प्यारेलाल निवासी जारी, छक्का पुत्र मातादीन निवासी जारी, सोमदत्त पुत्र रोली प्रताप निवासी कोहारी थाना पहाड़ी की मौत हुई है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\