Maharashtra: उद्धव-शिंदे गुटों की याचिका पर SC में 20 जुलाई को होगी सुनवाई, 16 विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने का मामला
महाराष्ट्र में शिंदे-फडणवीस की सरकार की तकदीर का फैसला बुधवार (20 जुलाई) को होगा. शिवसेना के 16 विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने से संबंधित मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की तारीख तय हो गई है
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में 16 विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के बाद शिंदे की सरकार बचेगी या जाएगी. शिंदे के तकदीर का फैसला 20 जुलाई को होगा. क्योंकि उद्धव-शिंदे गुटों की याचिका पर सुनवाई के लिए जस्टिस रमणा के नेतृत्व में बनीं 3 जजों की खंडपीठ गठित हो गई है. 3 जजों की गठित खंडपीठ में जस्टिस रमणा के साथ ही जस्टिस कृष्ण मुरारी और हेमा कोहली होंगे. जो इस पूरे मामले पर सुनवाई करेंगे
बता दें कि इससे पहले 11 जुलाई को शिवसेना के शिंदे गुट को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली थी. सुप्रीम कोर्ट ने शिंदे गुट के 16 विधायकों की अयोग्यता मामले में सुनवाई को फिलहाल टाल दिया था और कहा था कि इस मामले में बेंच गठित की जाएगी. इस प्रक्रिया में समय लगेगा.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)