Surya Grahan 2022: भारत के इन राज्यों में नजर आया साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, देखें तस्वीरें

भारत में ये सूर्य ग्रहण नई दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, चेन्नई, उज्जैन, वाराणसी, मथुरा, प्रयागराज, लखनऊ, हैदराबाद, पुणे, भोपाल, चंडीगढ़, नागपुर में नजर आ रहा है.

Surya Grahan 2022 in India: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लग चुका है. भारत में ये सूर्य ग्रहण नई दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, चेन्नई, उज्जैन, वाराणसी, मथुरा, प्रयागराज, लखनऊ, हैदराबाद,  पुणे, भोपाल, चंडीगढ़, नागपुर में नजर आ रहा है. सूर्य ग्रहण भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजकर 29 मिनट पर आइसलैंड में शुरू हो गया है, जो सायंकाल 6 बजकर 20 मिनट पर अरब सागर में खत्म होगा. भारत में यह सूर्य ग्रहण अपराह्न लगभग 4 बजकर 29 मिनट से शुरू हुआ जो शाम को 6 बजकर 9 मिनट पर खत्म होग जाएगा.

बता दें कि आकाश गंगा सेंटर फॉर एस्ट्रोनॉमी के निदेशक प्रख्यात खगोलशास्त्री प्रो. भरत अदुर ने बताया, परंपरा को मानने वाले भारतीयों के लिए यह 27 साल के बाद पहला दिवाली सीजन आंशिक सूर्य ग्रहण है और यह एक दुर्लभ सूर्य ग्रहण होगा, जो आज शाम को है. एजीसीए प्रमुख ने कहा कि भारत में ऐसा सूर्य ग्रहण अब अगले 10 वर्षों के बाद यानी 2032 में होगा. लोगों को इस ग्रहण को सुरक्षित रूप से देखने के लिए एक प्वाइंट बनाना चाहिए.

तमिलनाडु में दिखा सूर्य ग्रहण:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\