Inspector Accidentally Shot Woman: UP के अलीगढ़ में दारोगा की लापरवाही से एक महिला की जान पर बन आई. एक महिला पासपोर्ट वेरीफिकेशन के लिए कोतवाली गई थी. तभी दारोगा मनोज शर्मा की पिस्टल से अचानक गोली चल गई, जो महिला के सिर में लगी. वह घायल होकर गिर पड़ी. घटना CCTV में कैद हो गई. बताया जा रहा है कि चौकी इंचार्ज अपनी पिस्टल लोड कर रहे थे. इस दौरान गलती से हाथ से पिस्टल का ट्रिगर दब गया और गोली सीधे महिला के कनपटी में जा लगी. आरोपी दारोगा मौके से फरार हो गया.

पुलिस ने बताया कि  लापरवाही के चलते आरोपी दरोगा मनोज शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है तथा उसके विरुद्ध आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया है, घायल महिला का इलाज डॉक्टर की टीम द्वारा किया जा रहा है, घटना के फुटेज की जांच फील्ड यूनिट द्वारा की जा रही है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)