Shobha Yatra: हरियाणा के नूंह में दो समुदायों के बीच भड़की हिंसा के बाद फिलहाल अब सब कुछ शांत हो गया है. लोग पहले की तरह जिंदगी जीना शुरू कर दिए हैं. लेकिन लगता है कि जिले में एक बार फिर से तनाव बढ़ सकता है. क्योंकि 28 अगस्त को हिंदू संगठनों की ओर से एक बार फिर शोभा यात्रा निकालने की घोषणा हुई है. नूंह के उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा (Dhirendra Khadgata) ने बताया कि नूंह में फिर से ब्रज मंडल शोभा यात्रा निकालने को लेकर ऐलान किया है. उनके ऐलाने के बाद जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. खड़गटा ने कहा, "हमने यात्रा (ब्रज मंडल शोभा यात्रा) के आयोजन से इनकार कर दिया है. फिर भी, कुछ ने कहा है कि वे यात्रा का संचालन करेंगे. जिले में धारा 144 लागू करने के साथ ही 27 अगस्त की रात 12 बजे से 29 अगस्त की रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं.
बता दें कि नूंह हिंसा के बाद 13 अगस्त को पलवल जिले के पोंडरी गांव में हिंदू महापंचायत की गई थी. जिसमें फैसला लिया गया था कि शोभायात्रा का जलाभिषेक दोबारा 28 अगस्त को किया जाएगा. जिसके बाद कानून व्यवस्था को देखते हुए उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने जिले में इंटरनेट सेवाओं को बंद करने के साथ ही धारा 144 लागू किया
Video:
#WATCH | Haryana: Nuh Deputy Commissioner Dhirendra Khadgata speaks on Section 144 imposed in the district regarding the Braj Mandal Shobha Yatra to be taken out again in Nuh on August 28.
"We have denied the permission for yatra (Braj Mandal Shobha Yatra). Still, some have said… https://t.co/pwqLPs8S9R pic.twitter.com/Z4sZghjJEW
— ANI (@ANI) August 26, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)