President Election 2022: उद्धव ठाकरे का ऐलान, शिवसेना राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू का करेगी समर्थन
शिवसेना प्रमुख व महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन करने को लेकर बड़ा फैसला लिया है.
President Election 2022: शिवसेना प्रमुख व महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu)को समर्थन करने को लेकर बड़ा फैसला लिया है. मंगलवार को उद्धव ठाकरे ने इसकी अधिकारिक रूप से घोषणा की. वहीं उद्धव ठाकरे के ऐलान से पहले मीडिया से बातचीत में शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हमने अपनी बैठक में द्रौपदी मुर्मू (NDA) की राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार) पर चर्चा की.. द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करने का मतलब भाजपा का समर्थन करना नहीं है.
दरअसल शिवसेना के सांसद राष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के समर्थन की मांग कर रहे थे. कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र में शिवसेना के विधायकों के बगावत के बाद सांसद भी बगावत ना कर बैठे. जिसके देखते हुए उद्धव ठाकरे ने द्रौपदी मुर्मू को शिवसेना का समर्थन करने का ऐलान किया. राष्ट्रपति के चुनाव में विपक्ष की तरफ से यशवंत सिन्हा और एनडीए की तरफ से द्रौपदी मुर्मू चुनाव मैदान में हैं.
शिवसेना राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेगी:
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)