SC on Tejashwi Yadav 'Gujarati Cheats' Remark: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को गुजराती ठग' वाले बयान पर सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने उनके खिलाफ दायर मानहानि की याचिका ख़ारिज कर दी है. दरअसल गुजरातियों को लेकर दिए बयान को उन्होंने वापस ले लिया था. जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें राहत देते हुए उनके खिलाफ दर्ज मानहानि की याचिका को ख़ारिज किया है.
दरअसल आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बयान के बाद एक गुजराती व्यवसायी हरेश मेहता ने उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 499 और 500 के तहत आपराधिक मानहानि का मामला दायर कराया था. जिसके बाद तेजस्वी को पिछले साल अहमदाबाद की मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट द्वारा उन्हें तलब किया गया था. इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था बयान वापस लेने पर उनके खिलाफ दर्ज याचिका कोर्ट ने ख़ारिज कर दी है.
Tweet:
BREAKING | #SupremeCourt quashes complaint of criminal defamation filed against ex-Bihar Deputy Chief Minister #TejashwiYadav over 'Gujarati Cheats' remark pic.twitter.com/Yea3WHTqrt
— Live Law (@LiveLawIndia) February 13, 2024
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)