Ashok Gehlot on PM Modi: सीएम अशोक गहलोत का दावा, पीएम मोदी के खिलाफ BJP में हो सकती है बगावत? पार्टी में प्रधानमंत्री का सम्मान कम हुआ

राजस्थान के मुख्यमंत्री शनिवार को मीडिया से बातचीत में पीएम मोदी को लेकर बड़ा दावा किया है. गहलोत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में प्रधानमंत्री के खिलाफ बगावत हो सकती है. क्योंकि पार्टी में उनका सम्मान कम हुआ है.

Ashok Gehlot on PM Modi: राजस्थान के मुख्यमंत्री शनिवार को मीडिया से बातचीत में पीएम मोदी को लेकर बड़ा दावा किया है.  गहलोत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में प्रधानमंत्री के खिलाफ बगावत हो सकती है. क्योंकि पार्टी में उनका सम्मान कम हुआ है. हालांकि यह बात उन्होंने किस आधार पर कही, यह स्पष्ट नहीं किया. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हो रहे भाजपा के पंचायती राज परिषद कार्यक्रम को संबोधित किया.

पीएम मोदी के संबोधन के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मणिपुर हिंसा को लेकर आरोप लगाया कि केंद्र ने मणिपुर में अत्याचार करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. सीएम ममता बनर्जी ने ये भी कहा कि पीएम मोदी भ्रष्टाचार पर नहीं बोल सकते क्योंकि उनकी सरकार पीएम केयर फंड, राफेल डील और नोटबंदी जैसे मुद्दों से घिरी हुई है.

Tweet:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\