UP Cabinet Meeting in Ayodhya: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ आज यानी गुरुवार (9 नवंबर) को रामनगरी अयोध्या में मौजूद रहेंगे. 11 नवंबर को होने वाले दीपोत्सव से पहले आज योगी कैबिनेट की बैठक होगी. इस बैठक में अयोध्या तीर्थ विकास परिषद, देवीपाटन धाम तीर्थ विकास परिषद और मुजफ्फरनगर के शुक्रताल धाम तीर्थ विकास परिषद के गठन को हरी झंडी दी जा सकती है. ये भी उम्मीद है कि स्थान और अवसर के महत्व को देखते हुए बैठक के दौरान कुछ प्रमुख घोषणाएं की जाएंगी.
सीएम योगी सुबह लगभग 11 बजे रामकथा पार्क पहुंचेंगे. इसके बाद मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन करेंगे. वहीं से श्री राम जन्मभूमि परिसर का पूजन एवं श्री राम लला विराजमान मंदिर में पूजा आदि करेंगे. सीएम योगी लगभग दोपहर 12 बजे अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में कैबिनेट बैठक करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री सहित उनकी पूरी कैबिनेट दीपोत्सव की तैयारियों का जायजा लेंगी.
अयोध्या में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है- देखें VIDEO
#WATCH | Security tightened in Uttar Pradesh's Ayodhya as Uttar Pradesh cabinet meeting will be held here today pic.twitter.com/Zso44BLAw6
— ANI (@ANI) November 9, 2023
सुप्रीम कोर्ट ने इसी दिन सुनाया था ऐतिहासिक फैसला
अयोध्या में प्रदेश कैबिनेट की बैठक आयोजित करने के लिए 9 नवंबर की तिथि का चयन इस तथ्य को देखते हुए महत्वपूर्ण है कि सुप्रीम कोर्ट ने साल 2019 में इसी तारीख को अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने वाला फैसला सुनाया था.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)