'PM मोदी ने जिसे लुटेरा कहा, बीजेपी ने उसे क्यों दिया टिकट', AAP नेता अनुराग ढांडा ने भाजपा पर साधा निशाना -Video

बीजेपी ने कुरुक्षेत्र से लोकसभा चुनाव का टिकट नवीन जिंदल को दिया है, जो अभी कुछ दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुए है. इसको लेकर आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग ढांडा ने बीजेपी पर साधा निशाना साधते हुए कहा है कि, पीएम मोदी ने उन्हें कुरुक्षेत्र में आकर लुटेरा कहा था.

बीजेपी ने कुरुक्षेत्र से लोकसभा चुनाव का टिकट नवीन जिंदल को दिया है, जो अभी कुछ दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुए है. इसको लेकर आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग ढांडा ने बीजेपी पर साधा निशाना साधते हुए कहा है कि, पीएम मोदी ने उन्हें कुरुक्षेत्र में आकर लुटेरा कहा था. बीजेपी जिंदल को कोयला घोटाले का मास्टरमाइंड बताती है और बीजेपी नेता प्रकाश जावडेकर ने जिंदल को सबसे बड़ा कोयला चोर बताया था. तो उन्हें आखिर बीजेपी ने टिकट क्यों दिया? क्या मज़बूरी थी.क्या कारण थे उन्हें टिकट देने के, वाशिंग मशीन में साफ़ करके बीजेपी ने उन्हें टिकट दिया. इसके बारे में बीजेपी को स्पष्ट करना चाहिए. ढांडा ने आगे कहा कि जिंदल चुनाव लड़ना नहीं चाहते थे, लेकिन ईडी का डर दिखाकर उन्हें चुनाव मैदान में उतारा गया है. जो मज़बूरी में चुनाव लड़ रहा है, वो क्या जनता की सेवा करेगा. यह भी पढ़े :सुनीता केजरीवाल से मिलने पहुंची कल्पना सोरेन,कहा -इस लड़ाई को अब दूर तक लेकर जाना है-Video

देखें वीडियो :

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\