Haryana: 21 लाख रुपए आया छोटे से मकान का बिजली बिल, मालकिन ने बांटी मिठाई, VIDEO में देखें कैसे बजवाया ढोल

सुमन अपने 60 गज के घर में अकेले रहती हैं और मित्तल फैक्ट्री में मजदूरी का काम करती हैं. उन्होंने बिजली निगम से दो किलोवाट बिजली का कनेक्शन लिया है.

हरियाणा: पानीपत के संत नगर की एक बुजुर्ग महिला का बिजली बिल करीब 21 लाख 89 लाख रुपये तक पहुंच गया है. महिला ने इसे ठीक करवाने के लिए बिजली विभाग के कई चक्कर लगाए, लेकिन अभी तक यह ठीक नहीं हो सका. महिला ने कहा, "ये बिल भरने के लिए उसके पास पैसे नहीं है."

सुमन अपने 60 गज के घर में अकेले रहती हैं और मित्तल फैक्ट्री में मजदूरी का काम करती हैं. उन्होंने बिजली निगम से दो किलोवाट बिजली का कनेक्शन लिया है.

अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए  पीड़ित महिला ने अनोखा तरीका अपनाया. सुमन ने बिजली निगम में ढोल बजवाए और अधिकारियों को मिठाई बांटी. महिला का कहना है कि उनके पास बिल भरने के लिए पैसे नहीं हैं और वह अब वह अपना 60 गज का घर बेच कर बिल भरेंगी. वहीं सब डिवीजन एसडीओ नरेंद्र जागलान ने कहा कि महिला का जो बिजली बिल का कनेक्शन है वह उनकी डिवीजन के अंतर्गत नहीं आता है. इसलिए वह बिजली बिल को ठीक नहीं कर सकते हैं.

 

 

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\