Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP)के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)ने रविवार को पंजाब (Punjab) के नवनिर्वाचित विधायकों को ईमानदारी का मंत्र दिया. विधायकों के साथ वर्चुअल बैठक में उन्होंने कहा कि हर जिम्मेदारी अहम है. हमें सिर्फ जनता के लिए काम करना है.  उन्होंने आगे कहा, "एक तरफ भगवंत मान ने शपथ भी ले ली उनके द्वारा काम भी शुरू हो गए वहीं दूसरी तरफ भाजपा जो 4 राज्यों में जीती थी उनसे सरकार तक नहीं बन पाई है। अभी उनके लड़ाई झगड़े ही चल रहे हैं."

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि "हमें समय खराब नहीं करना है. हमें चंडीगढ़ में नहीं बैठना है. 24 घंटे जनता के बीच में रहें और काम करना है. पंजाब की तरक्की के लिए हमें टीम की तरह काम करना होगा. मैं आप सबका बड़ा भाई हूं, आपको गाइड करूंगा. सबको जिम्मेदारियां मिलेंगी, जो छोटी हो या बड़ी होंगी, हर जिम्मेदारी निभाएं. लोगों के काम कराने के लिए मंत्रियों से मिलें, लेकिन थानेदार और SP की पोस्टिंग करवाने न जाएं. भगवंत मान अपने हिसाब से अच्छे अफसरों की पोस्टिंग खुद करें."

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)