उज्जैन, 29 अक्टूबर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इन दिनों मध्य प्रदेश के प्रवास पर हैं और वे विधानसभा चुनाव की तैयारी पर पूरी नजर रखे हुए हैं. वे रविवार की देर शाम को उज्जैन पहुंचे और उन्होंने यहां बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचकर विशेष पूजा-अर्चना की.
गृहमंत्री अमित शाह रविवार की शाम उज्जैन पहुंचे. उन्होंने को उज्जैन पहुंचकर भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन किए. उन्होंने यहां भगवान महाकाल का पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद लिया और देश और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा उपस्थित थे.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उज्जैन के शहीद पार्क पर विशाल आम सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में मध्य प्रदेश बीमारू राज्य बन गया था. उन्होंने कहा है कि यह चुनाव विधायक मंत्री या मुख्यमंत्री का नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के भविष्य का है.
उज्जैन में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर जमकर निशान साधा. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में मध्य प्रदेश का बंटाधार हो गया था. मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य से विकासशील राज्य बनाने का काम बीजेपी की सरकार ने किया है. इस बार का चुनाव मध्य प्रदेश के भविष्य का चुनाव है.
रविवार को उज्जैन जिले की सातों विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित आमसभा को केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने संबोधित किया. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि मध्य प्रदेश के लोगों को यह बात समझने होगी कि इस बार उन्हें विधायक, मंत्री या मुख्यमंत्री के चयन के लिए वोट नहीं डालना है, बल्कि मध्य प्रदेश और भारत के भविष्य को लेकर वोट डालना है.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)