Congress Leader Arif Aqeel Passes Away: कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्वमंत्री आरिफ अकील का निधन हो गया है. उन्होंने भोपाल के अपोलो अस्पताल में अंतिम सांस ली है. बताया जा रहा है कि वे लंबे वक्त  से बीमार चल रहे थे और सीने में दर्द की समस्या होने पर उन्हें हॉस्पिटल भर्ती कराया गया था. आरिफ अकील कांग्रेस शासनकाल में दो बार मंत्री रहे हैं, वे 6 बार के विधायक भी रह चुके हैं. अकील ने अल्पसंख्यक कल्याण, जेल, खाद्य जैसे महत्वपूर्ण विभागों का जिम्मा संभाला है. राजनीति के शुरुआती दौर में अकील ने जनता दल से चुनाव लड़ा था. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया और बीजेपी केकई दिग्गजों को चुनावी मैदान में परास्त किया. कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए 'एक्स' पर लिखा कि पूर्व मंत्री , हमारे अग्रज आदरणीय आरिफ अकील जी के निधन का समाचार प्राप्त हुआ है. कल ही अस्पताल पहुंच कर उनका हालचाल जाना था. उनका इस प्रकार जाना भोपाल की व मध्यप्रदेश की राजनीति के लिए एक अपूर्णीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें.

कांग्रेस के दिग्गज नेता आरिफ अकील का हार्ट अटैक से निधन

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)