चुनाव प्रचार के दौरान शिवराज सिंह चौहान के काफिले के आगे आई बारात, रूककर दुल्हे को मुख्यमंत्री ने दिया आशीर्वाद, देखें VIDEO

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे है. राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान चौहान ने ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र में घर-घर प्रचार किया. इस दौरान उनके काफिले का सामना एक बारात से हुआ. उन्होंने गाड़ी से उतरकर दूल्हे से मुलाकात की और बीजेपी को वोट देने का अनुरोध किया. इस दौरान दुल्हे ने मुख्यमंत्री का पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया.

उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज से राज्य के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे है. बता दें कि बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूचि में सीएम शिवराज का भी नाम शामिल है. इस दौरान चौहान ने ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र में घर-घर प्रचार करते हुए एक दूल्हे से मुलाकात की और बीजेपी को वोट देने का अनुरोध किया. इस दौरान दुल्हे ने मुख्यमंत्री का पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया.

इससे पहले राज्य के द्वाराहाट में रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस केकड़ों की पार्टी बन गई है. एक दूसरे को पकड़कर खींचों और खड्डे में डालो. हम तो डूबे ही है सनम, तुमको भी ले डूबेंगे. इनकी सभा में मुख्यमंत्री बोलो तो 25 उठकर नमस्कार करेंगे.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\