Congress On Ghulam Nabi Azad: पीएम मोदी की तारीफ पर बौखलाई कांग्रेस, कहा - गुलाम नबी 'आजाद' नहीं 'गुलाम' हो गए हैं

कांग्रेस से अलग होकर नई पार्टी बनाने वाले गुलाम नबी आजाद ने एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की है, जिसके बाद कांग्रेस उनके खिलाफ हमलावर हो गई है. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने गुलाम नबी आजाद पर जमकर निशाना साधा.

कांग्रेस से अलग होकर नई पार्टी बनाने वाले गुलाम नबी आजाद ने एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की है, जिसके बाद कांग्रेस उनके खिलाफ हमलावर हो गई है. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि "जिस पार्टी ने एक कार्यकर्ता (गुलाम नबी आजाद) को इतना बड़ा नेता बनाया और आज वो उसी पार्टी को कोस रहे हैं. उन्होंने पार्टी का भरोसा तोड़ा है. जब इन्होंने पार्टी छोड़ी थी तब उन्होंने कहा था आज मैं आजाद हो गया हूं. तो हमें भरोसा हो गया है कि आप गुलाम हो गए हैं..आजाद नहीं."

आपको बता दें कि गुलाम नबी आजाद ने पीए मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि, ''इसमें कोई शक नहीं है कि प्रधानमंत्री मेहनती हैं...हम बीजेपी की तारीफ भी करते हैं और आलोचना भी.'' आजाद ने कहा है कि नरेंद्र मोदी का व्यवहार महान राजनेता जैसा है. उन्होंने कहा, 'मैं मोदी को क्रेडिट देना चाहूंगा. मैंने उनके साथ जो भी किया है, लेकिन वह सद्भावपूर्ण रहे हैं. विपक्ष के नेता के तौर पर सीएए, हिजाब विवाद और आर्टिकल 370 जैसे मसलों पर मैंने उन्हें खूब घेरा था, लेकिन पीएम मोदी ने कभी भी बदले की भावना से काम नहीं किया. उन्होंने एक राजनेता जैसा ही बर्ताव हमेशा किया.'

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\